बुधवार, 18 मई 2016

Find deleted files

कई बार अनजाने में या फिर किसी और वजह से कॉन्टैक्ट्स डिलीट हो जाते हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो घबराने की बात नहीं है। हम आपको बता रहे हैं 5 आसान स्टेप जिनकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट हुए नंबर्स वापस पा सकते हैं। सबसे पहले करें यह काम...

स्टेप नंबर 1

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में एंड्रॉयड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

स्टेप नंबर 2

दैनिक भास्कर

के अनुसार अब इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन के समय बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और ये आपके PC में इंस्टॉल हो जाएगा।

-अब USB केबल की मदद से फोन को PC से कनेक्ट करें। प्रोसेस स्टार्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका फोन कम से कम 50% तक चार्ज हो।

स्टेप नंबर 3

-अब फोन में USB Debugging ऑप्शन ऑन करें।

-सैमसंग गैलेक्सी हैंडसेट के लिए-

-Settings > Developer Options > USB Debugging

किसी दूसरे हैंडसेट में USB Debugging एनेबल करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।

स्टेप नंबर 4

- अब आपका फोन PC से कनेक्ट हो जाएगा और आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देंगी।

- कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, कॉल, व्हाट्सऐप सारे फोल्डर्स से डिलीट हुई फोटोज यहां दिखाई देंगी। कॉन्टैक्ट फोल्डर पर क्लिक करें।

- अब आपको Scan Deleted files or all files ये दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे।

- Scan Deleted Files ऑप्शन चुनें।

स्टेप नंबर 5

- स्कैनिंग पूरी होने के बाद आपको डिलीटेड कॉन्टैक्ट के बॉक्स PC स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

- आप जिन फाइल्स को फिर से सेव करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करके सेव कर लें।

सोमवार, 16 मई 2016

Reach network

लिफ्ट या बेसमेंट जैसे स्थानों पर नेटवर्क न होने के चलते कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन Libon app के सहारे आप इस परेशानी से बच सकते हैं. इस App का फीचर 'Reach Me' आपको बिना नेटवर्क बात करने की सुविधा देता है. इसके लिए जरुरी है कि सामने वाले व्यक्ति के पास भी ये App हो.

सोमवार, 2 मई 2016

No charge internet

दौस्तो आप नेट सर्फिगं करते होंगे और कई बार आपके साथ एसा होता होगा कि आपका नेट बेलेंस खत्म हो जाता है और आपकी टेलिकोम कम्पनी आपका मेन बेंलेस से चार्ज करती है जोकि नेट का स्टेन्डर रेट 4 पैसा प्रति 10 के बी है
अगर ये परेशानी आती है तो आपको क्या करना है

एक मैसेज टाइप किजिए
STOP send 1925 पर टोल फ्री
अब जानिए ये सुविधा क्या है
1925 GPRS consent
ये TRAI (telecom regulatory authority of India )ने लागू की है
ईस सेवा के द्वारा आप अपने मेन बेंलेस से नेट चालू या बंद कर सकते है
इस सूविधा के आपके डेटा पेक पर कोई फर्क नही पडता है
इसको चालू करने पर आपका मेन बेंलेस से नेट का चार्ज लगना चालू हो जाता है
इसको चालू करने के लिए मैसेज टाइप किजिए
START send 1925 toll free
इस सूविधा को बंद करने पर मेन बेंलेस से नेट का चार्ज नही लगेंगा केवल डेटा पेक से नेट चलेगा
इसको बंद करने के लिए
STOP send 1925 toll free
या तो फिर 1925 पर कॉल करके भी बंद या चालू कर सकते है टोल फ्री
free balance click here

Whats app new features

वॉट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जल्द ही 'कॉल बैक' फीचर लॉन्च वाला है।
इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में जिप फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल होने वाला है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप मैसेजिंग सर्विस पिछले कुछ महीनों में काफी सारे नए फीचर्स लॉन्च कर चुकी है। अब फिर से एक बार कंपनी अपने नए फीचर्स को लेकर चर्चा में है।

फोन राडार की रिपोर्ट के मुताबिक, ''वॉट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जल्द ही 'कॉल बैक' फीचर लॉन्च वाला है। इस फीचर के जरिए बस एक टैब बटन से बिना ऐप को खोले यूजर अपने दोस्तों को कॉल बैक कर सकेंगे। यह बटन नोटिफिकेशन बार में वॉट्सऐप मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन के साथ दिखेगा। इसके अलावा वॉट्सऐप आईओएस यूजर्स को वॉयसमेल फीचर की भी सुविधा देनी वाली है। ''

"रिकॉर्ड वॉयस मेल" और "सेंड वॉयस मेल" बटन का इस्तेमाल यूजर्स कॉल के दौरान कर सकेंगे। वॉयसमेल फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर रिकॉर्डिंग कर वॉट्सऐप लिस्ट में मौजूद दोस्तों को वॉयसमेल भेज सकेंगे।

शेयर होंगी बड़ी फाइलें

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में जिप फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल होने वाला है। इसके जरिए यूजर वॉट्सऐप पर बड़ी से बड़ी फाइलें भी शेयर कर पाएंगे। जिप फॉर्मेट में आप हैवी फाइल को कम्प्रेस कर के शेयर कर सकते हैं।

फिलहाल, अभी वॉट्सऐप केवल पीडीएफ, वीसीएफ, docx और DOCS फॉर्मेट ही सपोर्ट करता है। बहुप्रतीक्षित वीडियो कॉल फीचर जिसकी लंबे समय से चर्चा चल रही है, नई अपडेट में इसके मिलने की भी उम्मीद की जा रही

अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन फीचर को कब तक वॉट्सऐप में शामिल किया जाएगा। लेकिन अगले कुछ हफ्ते में इन फीचर के शुरू होने की उम्मीद है।

रविवार, 1 मई 2016

Hidden massage fb massanger

फेसबुक सभी की फेवरेट है. इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म को दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया और अपनाया है. यही वजह है कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सबसे ऊपर है. यूं तो इस साइट के ढेर सारे फीचर्स हैं, लेकिन फेसबुक की मैसेंजर सर्विस इन सभी में सबसे ऊपर है. इस सर्विस के माध्यम से आपस में बातचीत की जा सकती है, फोटो और मीडिया फाइल्स भी शेयर की जा सकती हैं

इस सेवा के माध्यम से कोई भी जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में है, उससे आप बात कर सकते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में तो एड नहीं होते लेकिन वे आपको मैसेज भेजना चाहते हैं. उस तरफ से तो आपको मैसेज भेज दिया जाता है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत सेटिंग्स के कारण आप उस संदेश को नहीं देख पाते. हां, मगर कुछ ट्रिक्स हैं, जिनके माध्यम से आप उस इनबॉक्स फोल्डर तक पहुंच सकते हैं, जहां ये सारे मैसेज स्टोर होते हैं. इन ट्रिक्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि किसने आपको क्या संदेश भेजा है. जानते हैं, इस सीक्रेट इनबॉक्स फोल्डर को एक्सेस करने का तरीका...

मैसेंजर एप्प

फेसबुक के इनबॉक्स मैसेंजर को देखने के लिए सबसे पहले आपको मैसेंजर एप्प ओपन करना होगा. अगर आपके फोन में ये एप्प नहीं है, तो आप इन्हें आसानी से प्ले स्टोर या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं फेसबुक द्वारा भी मैसेंजर की लिंक उपलब्ध कराई जाती है. इस सुविधा का लाभ आप भी उठा सकते हैं

सेटिंग

फेसबुक का मैसेंजर एप्प ओपन करने के बाद आपको सेटिंग पर टैप करना होगा. सेटिंग पर टैप करने के बाद ही आप सीक्रेट इनबॉक्स को देख पाएंगे.

पीपल का ऑप्शन

सेटिंग पर टैप करने के बाद आपको पीपल का ऑप्शन नजर आयेगा. इस पर क्लिक करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.

मैसेज रिक्वेस्ट ऑप्शन

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आयेंगे. इनमें से आपको मैसेज रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

सी फिल्टर्ड रिक्वेस्ट

आपको सी फिल्टर्ड रिक्वेस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसे सेलेक्ट करने पर आपको वे सारे मैसेज दिख जायेंगे, जिनकी नोटिफिकेशन आपको नहीं मिली थी. तो हो गया न काम आसान.

Call without internet and main balance

अब बिना टॉक टाइम बैलेंस और इंटरनेट खर्च किए Free में किसी को भी Phone Call कर सकते हैं। इसमें एक और खास बात ये भी है कि फ्री में कॉल करने के लिए आपको किसी मोबाइल एप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अब आप बिना इंटरनेट और बिना टॉकटाइम रीचार्ज के कॉलिंग कर सकते हैं। यह सुविधा Wheel कंपनी दे रही है तथा इसके बताए चंद स्टेप्स फॉलो करके आप फ्री में किसी को भी कॉल कर फोन पर बातें कर सकते हैं।
ऐसे करें फ्री में फोन कॉल
- व्हील कंपनी के टोल फ्री नंबर 180020802080 पर मिस कॉल करें।
free balance click here
- इसके कुछ ही सेकंड में आपको 806102**** नंबर से कॉल आएगी। इस नंबर के अंतिम चार अंक बदलते रहते हैं।
- इसके बाद सलमान खान जैसी रिकॉर्डेड आवाज में आपसे आपका नाम पूछा जाएगा, फिर वह नंबर बताएं जिस पर आपको कॉल करना हैं।
- इसके बाद कंपनी की ओर से आपके बताए नंबर को दोहराया जाएगा, जिसे आपको चैक करना है। इसके बाद आपको बताना होगा कि वह नंबर सही है या गलत।
- इसके बाद जैसे ही आप नंबर की पुष्टि करेंगे तो आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
- इसके बाद आपको कुछ सेकेंड्स के लिए व्हील कंपनी का एड सुनाई देगा। इसके बाद कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप आराम से बातें कर सकते हैं।
ये समस्याएं भी हैं
- व्हील कंपनी की इस सर्विस के आधार पर एक बार में आप 3 मिनट तक ही कॉल कर सकते हैं। 3 मिनट के बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी।
- कॉल कनेक्ट होने से पहले आपको 40 सेकंड का एड अनिवार्य रूप से सुनना पड़ेगा।
- कॉल करने से पहले इसकी औपचारिक प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है।

Call without sim

एक कॉल करने के लिए क्या क्या जरूरी है? फोन और सिम. लेकिन अब आप बिना सिम के भी कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के लिए सिम की भी जरूरत नहीं. यह सब मुमकिन है स्मार्टफोन एप्प 'टेक्स्ट मी' से. आपको यह एप्प डाउनलोड करना है. उसके बाद आप किसी को भी कॉल या मैसेज कर सकते हैं.

इस एप्प के जरिए कॉल करने से आपको किसी को अपना असली नंबर बताने की भी जरूरत नहीं है. इस एप्प से आपको जो नंबर मिलेंगे आप उनसे कॉल कर पाएंगे. इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप 'टेक्स्ट मी' अकाउंट में अनेक फोन नंबरों को रख सकते हैं व उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं.

यह एप्प यूजर द्वारा उपयोग किये जाने वाले नंबर को उसके नाम से कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाता है, जोकि यूरोप अथवा अमेरिका के कोड के साथ होता है. अपने स्मार्टफोन में 'टेक्स्ट मी' एप्प को डाउनलोड करके यदि आप एक मोबाइल नंबर ही यूज करते हैं तो उसका कोई चार्ज नहीं है. इस एप्प से आप कितने ही नंबरों पर कॉल अथवा एसएमएस कर सकते हैं. इस एप्प द्वारा यदि आप एक से अधिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम 60 रुपये प्रत्येक माह चुकाने होंगे.

Save balance

टेलीकॉम ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं के साथ मनमानी करते रहते हैं. इन टेलीफोन ऑपरेटर्स की नजर उपभोक्ताओं के बैलेंस पर रहती है. बिना सूचना दिये ये कंपनियां वैल्यू एडेड सर्विस एक्टिवेट कर देती हैं, जिससे उपभोक्ताओं के प्रीपेड अकाउंट्‍स से रुपये कटते रहते हैं. जब उपभोक्ता के बैलेंस से रुपये कम होते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि कंपनी ने उनके मोबाइल पर वैल्यू एडेड सर्विस एक्टिवेट कर रखी है, जिससे उसका बैलेंस कम हो रहा है.

अब इस सर्विस को बंद कराने के लिए भी ग्राहकों को कम 'पसीना' नहीं बहाना पड़ता. उपभोक्ता इस सर्विस को बंद कराने के लिए कॉल सेंटर में कॉल करते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें कोई हल नहीं मिल पाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मैसेज से वैल्यू एडेड सर्विस को बंद किया जा सकता है. इसके लिए आपके अकाउंट से पैसे भी नहीं कटेंगे. आइए जानते हैं एक मैसेज से कैसे बंद करें वेल्यू एडेड सर्विस.

वैल्यू एडेड सर्विस : मोबाइल फोन कंपनियां ग्राहकों को देने वाली इस सर्विस के लिए उनके फोन रिचार्ज वाले बैलेंस से पैसे काट लेती हैं. ये सर्विस लाइफटाइम, मासिक और एक दिन की भी हो सकती है. इसमें मिस कॉल की जानकारी देना, रिंगटोन में मनपसंद गाना जैसी सर्विस शामिल हैं. टेलीफोन ऑपरेटर्स की इस मनमानी सर्विस पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम रेग्यूलेटरी (डॉट) ने सभी कंपनियों के लिए नियम बनाये हैं.

इस नियम के अतंर्गत इनकी वैल्यू एडेड सर्विस बंद की जा सकती है. भारत की सभी टेलीकॉम सर्विसेज की ओर से ग्राहकों के लिए लगाई जाने वाली वैल्यू एडेड सर्विस को बंद करने के लिए नंबर मैसेजिंग आधारित सर्विस शुरू की गयी. इस नंबर पर मैसेज द्वारा ग्राहक इस सर्विस को हटवा सकते हैं. इस नंबर की खूबी यह है कि सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह एक ही नंबर है.

ये है प्रक्रिया : वैल्यू एडेड सर्विस को बंद करने के लिए फोन में अंगरेजी में बड़े अक्षर में 'STOP' लिखकर 155223 नंबर पर भेज दीजिए. इसके बाद दो स्टेप वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद आपके फोन की वैल्यू एडेड सर्विस बंद हो जायेगी.

I just gives you free mobile airtime for trying apps on your phone. Give it a try: https://mcent.com/app/?mcode=3B2HFY&tcx=OTHR