कई बार अनजाने में या फिर किसी और वजह से कॉन्टैक्ट्स डिलीट हो जाते हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो घबराने की बात नहीं है। हम आपको बता रहे हैं 5 आसान स्टेप जिनकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट हुए नंबर्स वापस पा सकते हैं। सबसे पहले करें यह काम...
स्टेप नंबर 1
सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में एंड्रॉयड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
स्टेप नंबर 2
दैनिक भास्कर
के अनुसार अब इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन के समय बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और ये आपके PC में इंस्टॉल हो जाएगा।
-अब USB केबल की मदद से फोन को PC से कनेक्ट करें। प्रोसेस स्टार्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका फोन कम से कम 50% तक चार्ज हो।
स्टेप नंबर 3
-अब फोन में USB Debugging ऑप्शन ऑन करें।
-सैमसंग गैलेक्सी हैंडसेट के लिए-
-Settings > Developer Options > USB Debugging
किसी दूसरे हैंडसेट में USB Debugging एनेबल करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।
स्टेप नंबर 4
- अब आपका फोन PC से कनेक्ट हो जाएगा और आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देंगी।
- कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, कॉल, व्हाट्सऐप सारे फोल्डर्स से डिलीट हुई फोटोज यहां दिखाई देंगी। कॉन्टैक्ट फोल्डर पर क्लिक करें।
- अब आपको Scan Deleted files or all files ये दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
- Scan Deleted Files ऑप्शन चुनें।
स्टेप नंबर 5
- स्कैनिंग पूरी होने के बाद आपको डिलीटेड कॉन्टैक्ट के बॉक्स PC स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- आप जिन फाइल्स को फिर से सेव करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करके सेव कर लें।