गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

Facebook virus

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अगर आपको किसी भी फ्रेंड के द्वारा मैसेज आए जिसमें "V1DE0-xxxx.html" लिखा आ रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह कोई मल्टीमीडिया अटैचमैंट नहीं ब्लकि एक वायरस है जो कि आपको फेसबुक आकाउंट के साथ साथ आपके कंम्पूटर पर भी हमला कर सकता है।

आपको बता दें कि जैसे ही आप इस वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोगों के पास भी यह वायरस खुद-ब-खुद पहुंच जाएगा। इससे पहले भी फेसबुक फीड में वीडियो लिंक के रूप में इस तरह के वायरस दिखाई दे चुका हैं। इसे लेकर फेसबुक यूजर्स को यह चेतावनी दी गई थी कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, लेकिन अब भी ऐसे ही वीडियो लिंक के रूप में फेसबुक पर मालवेयर प्रसारित ‌किया गया है।

रविवार, 17 अप्रैल 2016

Facebook rules

दोस्तों आप सभी फ़ेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कई बार आप से परेशान करते पर आपको पता नहीं होता की आपने अपने दोस्त को परेशान किया है
अगर आप भी ये करते है तो आपके दोस्त पक्का परेशान है आपसे
#1
की आपने हाल ही में कोई बिज़नस स्टार्ट किया है.? और आप उसे फेसबुक पर प्रमोट करते रहते हैं.? यदि हां, तो ऐसा बिलकुल मत करिए। भले ही आपके दोस्त आपके लिए आपके नए काम के लिए खुश हों लेकिन हर दिन कोई भी आपके बिज़नस के बारे में जानना नहीं चाहता।
इसके लिए आप एक अलग पेज बना सकते हैं। और फिर अपने दोस्तों को इनविटे भेज सकते हैं।

#2
आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं, सब करते हैं। आपके बच्चे जब भी कुछ नया करें तो वो आपके काफी खास होता होगा। लेकिन आपको समझना होगा कि आपसे ज्यादा प्यार उन्हें आपके फेसबुक फ्रेंड्स नहीं करते हैं। यही कारण है कि वो बार बार बच्चों के अपडेट नहीं देखना चाहते हैं, तो आप ऐसा करना अवॉयड करें।

#3
कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी फोटोज में दोस्तों को टैग कर देते हैं, जबकि दोस्तों का उससे कोई लेना-देना भी नहीं होता। साथ ही कुछ लोग केवल अपनी फोटो अच्छी आने पर उसे पोस्ट कर देते हैं भले ही उसमें बाकि दोस्त अच्छे नहीं दिख रहे हों और इसके बाद भी टैग कर देते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से हैं तो यह आदत छोड़ दें।

#4
कॉलेज में किसी दोस्त से बहस हो जाए या आपको जॉब का अच्छा ऑफर आया हो ये सभी आपके और आपके अपनों के लिए खास हो सकता है लेकिन फेसबुक पर हर कोई इसमें दिलचस्पी नहीं रखता है। इसलिए इससे बेहतर होगा कि आप फोन करके अपने घरवालों ये ख़ुशी की बात बताएं।

#5
यदि आपको अपने दोस्त से कुछ बात करनी है तो आप उसे पर्सनल मैसेज कर सकते हैं, उसे वाल पर पोस्ट करना सही तरीका नहीं है।

#6
हम समझते हैंकि आपने अपने पड़ोसी के बच्चे की एक खुबसूरत फोटो खींची है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप उसे बिना पूछे पोस्ट कर दें। बैड मैनर्स!

#7
आपको भले ही फेसबुक पर कैंडी क्रश या अन्य गेम पसंद, लेकिन दूसरों को नहीं, तो प्लीज गेम की रिक्वेस्ट भेजना बंद करें।

#8
आप मूवी जा रहे हैं, शोपींग कर रहे हैं या जिम के लिए निकल रहे हैं ये सब अच्छा है लेकिन हर दो मिनट फेसबुक अपडेट करना, आपके दोस्तों को परेशान कर सकता है।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

Whatsapp errors

अगर आपको WhatsApp का गूगल प्ले स्टोर से अधतन करने में समस्या का अनुमभाव हो रहा है और आपको निम्नलिखित में से किसी त्रुटि दिख रही है, तो कृपया आगे पढ़े:
त्रुटि कोड
"उपकरण में जगह की कमी है"
"यह एप्प आपके Android उपकरण के लिए अयोग्य है"
"यह आइटम आपके देश में उपलब्ध नहीं है"
अगर आपकी समस्या ऊपर नहीं दी गयी है, तो कृपया गूगल प्ले सहायता पर विघ्न निवारण के कदम देखें.
त्रुटि कोड
त्रुटि कोड: 413, 481, 491, 492, 921, 927 और 941 के लिए

यहां पर जाकर अपने गूगल खाते को निकालें सेटिंग्स > खाते > गूगल > और अपने खाते को चुने.
मेनू बटन पर टैप करें और खाता हटायें को चुने.
अपने फ़ोन को पुनप्रारम्भ करें और वापस खाते में जाकर अपना गूगल खाता जोड़े.
गूगल प्ले स्टोर एप्प में जाकर कैश मिटायें, अपने उपकरण की सेटिंग्स > एप्लीकेशन > गूगल प्ले स्टोर > मेमोरी > डेटा साफ़ करें और कैश साफ़ करें.
फिर से डाउनलोड करने की कोशिश करें.
त्रुटि कोड: 101, 498 और 919 के लिए

कृपया नीचे दिए अनुभाग "उपकरण में जगह की कमी है" में दिए गए निर्देश का पालन करें. और फिर से WhatsApp की स्थापना करने की कोशिश करें.
त्रुटि कोड: 403, 495, 504, 911, 920, 923, RPC एरर, पैकेज फाइल इनवैलिड, स्थापना और डाउनलोड विफल त्रुटि के लिए

कृपया नीचे दिए अनुभाग "उपकरण में जगह की कमी है" में दिए गए निर्देश का पालन करें और निश्चित कर लें की आपके उपकरण में पर्याप्त जगह मौजूद है.
अपने फ़ोन के ब्राउज़र से वेबसाइट पर जाएं.
Download now पर टैप करें. यह APK फाइल के रूप में डाउनलोड होगा. नोट: यह करने के लिए आपको अपने उपकरण पर अज्ञात स्त्रोत को सक्षम करना होगा. सेटिंग्स > सुरक्षा > अज्ञात स्त्रोत
फाइल खोलें और स्थापना प्रारम्भ करें.
उपकरण में जगह की कमी है
अगर आप WhatsApp की स्थापना अपने उपकरण पर पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से नहीं कर पा रहे हैं, आप गूगल प्ले स्टोर का कैश और डेटा साफ़ करने की कोशिश कर सकते हैं:
अपने उपकरण के सेटिंग्स > एप्लीकेशन > गूगल प्ले स्टोर > मेमोरी > कैश साफ़ करें और डेटा साफ़ करें पर जाएं.
अपने उपकरण को पुनप्रारम्भ करें और फिर WhatsApp की स्थापना की कोशिश करें.
अगर आप फिर भी WhatsApp की स्थापना करने में विफल हैं, अपने उपकरण में जगह खाली करने के यह कुछ उपाय हैं:
यहां जाकर उपकरण का कैश साफ़ करें सेटिंग्स > मेमोरी और USB > संग्रहित डेटा पर टैप करें.
डेटा और एप्प को अपने एक्सटर्नल एसडी कार्ड में ले जाएं.
पुराने डेटा और एप्प जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे है उन्हें मिटा दें.
इन छिपे हुए WhatsApp फोल्डर में देखें. आप इन फोल्डर को फाइल मैनेजर से भी देख सकते हैं:
वीडियो का फोल्डर यहां पर है: /WhatsApp/Media/WhatsApp Videos/Sent.
इमेज का फोल्डर यहां पर है: /WhatsApp/Media/WhatsApp Images/Sent.
ध्वनि सन्देश का फोल्डर यहां पर है: /WhatsApp/Media/WhatsApp Voice Notes.
दुर्भाग्य से, हम आपको नहीं बता सकते की आपको कितनी खाली जगह की ज़रुरत पड़ेगी, मगर गूगल 1GB खाली जगह की सिफारिश करता है जब आप एप्प की स्थापना या अधतन करते हैं.
नोट: याद रखें की अगर आप अपने WhatsApp के फोटो, ध्वनि सन्देश और वीडियो को मिटाते हैं, आप उन्हें फिर से देख या सुन नहीं सकेंगे.
यह एप्प आपके Android उपकरण के लिए अयोग्य है
अगर आपको यह त्रुटि सन्देश दिख रहा है की: "यह एप्प आपके Android उपकरण के लिए अयोग्य है", कृपया अधिक जानकारी के लिए इस सामान्य सवाल के लेख पर जाएं.
यह आइटम आपके देश में उपलब्ध नहीं है
अगर आपको "आपके देश में उपलब्ध नहीं है" त्रुटि दिख रही है, या गूगल प्ले सहायता केंद्र का विघ्न निवारण के उपाय ने आपकी मदद नहीं की तो फिर आपको WhatsApp को हमारे वेबसाइट से डाउनलोड और अधतन करना पड़ेगा. आपको अपने फ़ोन सेटिंग में सुरक्षा के अंदर अज्ञात स्त्रोत को चालू करना पड़ेगा. हम सिफारिश करते हैं की हमारे वेबसाइट से WhatsApp डाउनलोड और अधतन करने के बाद आप इसे फिर से बंद कर दें.