सोमवार, 28 नवंबर 2016

नई तकनीक

अगर आप अपने मोबाइल फोन,लैपटॉप या कंप्यूटर में डेटा रखने के लिए पासवर्ड लॉक का इस्तेमाल करते है तो आप बहुत पीछे है अभी।
एक ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार पेमेंट्स के लिए 2017 तक भारत में बायोमेट्रिक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या कम से कम करीब 471 लाख होगी।
यानी कि न केवल फोन का डेटा सुरक्षित रखने के लिए बल्कि तमाम कई कामों के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए ये तकनीक इस्तेमाल की जा रही हैं।
हम आपको आज ऐसी 5 लेटेस्ट तकनीक के बारे में बताते हैं,जिनके आगे पासवर्ड याद रखना गुजरे जमाने की बात हो जाएगी।
पहला है फिंगरप्रिंट
ऐपल पे ने टच आईडी के लिए इसकी शुरुआत कर फिंगरप्रिंट आईडी को मशहूर कर दिया है। बायोमेट्रिक कंपनी ज्वाइप ने मास्टरकार्ड को विश्व के पहले फिंगरप्रिंट पेमेंट कार्ड से जोड़ दिया है। इसका इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स के लिए किया जाता है

दूसरा है आवाज
यह यूजर के आवाज के टाइप, हार्मोनिक्स, पिच और रेंज पर अधारित लॉक होता है। एचएसबीसी अपने वॉइस प्रिंट से ऑनलाइन अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक भी जल्द ही ये सर्विस शुरू करने जा रहा है।

अगला है रेटिना
यह 1980 में डिवेलप हो गया था। यह तरीका आंख के पीछे की रक्त धमनियों पर आधारित है। यह पैटर्न हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है इसलिए यह एक सेफ लॉक है।जापानी टेलिकॉम कंपनी डोकोमो और हैंडसेट बनाने वाली कंपनी फुजित्सु ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें आइरिश स्कैनिंग से मोबाइल भुगतान कर सकते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें