आज Internet Banking को सुरक्षित करने के ऐसे ही कुछ तरीकों की चर्चा करते हैं।
यह भी पढ़ें :
नियमित तौर पर बदलें अपना पासवर्ड
समय-समय पर अपने Internet Banking का पासवर्ड बदलते रहें।
अपने पासवर्ड को हर बार गोपनीय रखें और उसे किसी के साथ साझा ना करें।
अगर आप कई बैंक अकाउंट के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो अपने सभी पासवर्ड को कभी भी एक जगह ऑनलाइन सुरक्षित न रखें।
इन पासवर्ड्स को कहीं किसी डायरी में सुरक्षित रखना ज्यादा अच्छा रहेगा।
पब्लिक कंप्यूटर पर Internet Banking का इस्तेमाल न करें
जहां तक संभव हो तो साइबर कैफे या लाइब्रेरी जैसी जगहों के कंप्यूटर पर Internet Banking करने से बचें।
ऐसी जगहें भीड़भाड़ वाली होती हैं और एक कंप्यूटर कई लोगों द्वारा इस्तेमाल भी किया जाता है।
ऐसे में दूसरों के द्वारा आपके पासवर्ड के देखने और चोरी किए जाने का जोखिम बढ़ जाता है।
अगर ज्यादा जरूरत है तो ऐसे कंप्यूटर से ब्राउजिंग हिस्ट्री और टेंपरेरी फाइल डिलीट करना कभी न भूलें।
इसके अलावा लॉगइन करते समय किसी भी ब्राउज़र में 'रिमेंबर आईडी एंड पासवर्ड' के ऑप्शन पर क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें :
नेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर न करें
बैंक कभी भी आपके ATM PIN, जन्मतिथि जैसी गोपनीय और निजी जानकारी की सूचना फोन या ईमेल के जरिए नहीं पूछता है।
इस संबंध में लगातार बैंक SMS अलर्ट भी भेजते हैंं।
अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल बैंक के आधिकारिक साइट पर ही करें और यह एक सुरक्षित वेबसाइट होनी चाहिए।
इस बात पर गौर करें कि यूआरएल में 'https://'लिखा हो। इसका मतलब होता है कि वेबसाइट सिक्योर है।
हमेशा इंटरनेट बैंकिंग का URL ही टाइप करें
इंटरनेट बैंकिंग के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि ब्राउज़र के एड्रेस बार में जाकर अपने बैंक का URL टाइप करें।
कभी भी ईमेल में भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।
फर्जीवाड़े के लिए हैकर्स बैंक की ओरिजिनल वेबसाइट जैसी साइट डिजाइन कर वही लिंक ईमेल से भेजते हैं।
अगर आप ऐसी किसी फर्जी वेबसाइट पर एक बार लॉगइन करते हैं तो आपका अकाउंट हैक कर पैसे चुराए जा सकते हैं।
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016
Secure your bank
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें